profilePicture

ठाकुरबाड़ी से मूर्तियों की चोरी

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के विभूतिपुर रामजानकी मंदिर के शाखा टोले खोकसाहा स्थित ठाकुरबाड़ी से रामजानकी की संगमरमर की मूर्ति की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है. इसका निर्माण विभूतिपुर निवासी स्व. रामनारायण सिंह के चाचा द्वारा 100 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:30 AM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के विभूतिपुर रामजानकी मंदिर के शाखा टोले खोकसाहा स्थित ठाकुरबाड़ी से रामजानकी की संगमरमर की मूर्ति की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है. इसका निर्माण विभूतिपुर निवासी स्व. रामनारायण सिंह के चाचा द्वारा 100 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरबाजा का ताला तोड़ ठकुरबाड़ी से रामजानकी की मूर्ति को चुराने में सफल रहा. ठाकुरबाड़ी के पुजारी सुरेश झा ने बताया है कि विगत चार सालों से तीन हजार प्रति माह पर वे सेवा कर रहे हैं.

गत रात पूजा के बाद अन्य दिनों की भांति घर चले गये. सुबह जब वे पूजा करने आये तो मंदिर का दरबाजा खुला था और मंदिर सें भगवान राम जानकी की मूर्ति गायब थी. इसकी सूचना स्थानीय कमिटी को दिया तदुरपरांत थानाध्यक्ष को सूचित किया गया. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे कमेटी के सदस्यों ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि मंदिर से लगभग 50 हजार की संपत्ति चोरों द्वारा चुरा ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version