आरटीपीएस में 128 आवेदन लंबित

अनदेखी अनुमंडल कार्यालयों में अब तक 32 हजार से अिधक वादों का हो चुका है निष्पादन कई विभागों को माह में कम-से-कम दो बार काउंटर के निरीक्षण का आदेश समस्तीपुर : रटीपीएस सेवा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये विभाग के पदाधिकारियों को कम से कम दो बार आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

अनदेखी अनुमंडल कार्यालयों में अब तक 32 हजार से अिधक वादों का हो चुका है निष्पादन

कई विभागों को माह में कम-से-कम दो बार काउंटर के निरीक्षण का आदेश
समस्तीपुर : रटीपीएस सेवा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये विभाग के पदाधिकारियों को कम से कम दो बार आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने को कहा गया है. विशेषकर जिला परिवहन कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वाणिज्यकर, विभूतिपुर, रोसड़ा, विधापतिनगर, समस्तीपुर अनुमंडल, रोसड़ा अनुमंडल, दलसिंहसराय निबंधन कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटरों का हर माह कम-से-कम दो बार निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.
विकास एवं समन्वय समिति की विगत माह हुई बैठक में निरीक्षण की स्थिति को देखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किया गया है. अनुमंडल कार्यालयों में जहां शत प्रतिशत आरटीपीएस के वादों का निष्पादन किया जाता है. प्रखंड कार्यालयों में अब तक 128 आवेदन पत्र विभिन्न कारणों के कारण लंबित व एक्सापाइड आवेदन हो चुके हैं. इसमें उजियापुर में 36, दलसिंहसराय में 15, विधापतिनगर में 8, विभूतिपुर में 14, शिवाजीनगर में 1,कल्याणपुर में 1, खानपुर में 38, सरायरंजन में 4 व वारिसनगर में 1 मामला विगत माह तक लंबित था.
अनुमंडल अपील वाद निष्पादित वाद की संख्या
समस्तीपुर 8993 8993
रोसड़ा 21532 21532
दलसिंहसराय 1783 1783
पटोरी 404 404
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >