छह बदमाश गिरफ्तार

कामयाबी. तलाशी में पास से मिली पिस्तौल, रुपये भी जब्त मुफस्सिल,कल्याणपुर,मथुरापुर समेत कई थानाक्षेत्रों में छापेमारी गिरफ्तार अपराधियों से सदर डीएसपी कर रहे हैं पूछताछ समस्तीपुर :जिला पुलिस की एक टीम ने मुफस्सिल,कल्याणपुर, पूसा, मथुरापुर समेत कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:43 AM

कामयाबी. तलाशी में पास से मिली पिस्तौल, रुपये भी जब्त

मुफस्सिल,कल्याणपुर,मथुरापुर समेत कई थानाक्षेत्रों में छापेमारी
गिरफ्तार अपराधियों से सदर डीएसपी कर रहे हैं पूछताछ
समस्तीपुर :जिला पुलिस की एक टीम ने मुफस्सिल,कल्याणपुर, पूसा, मथुरापुर समेत कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल व भारी मात्रा में लूट के रुपये आदि बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से सदर डीएसपी मो तनवीर मुख्यालय से अलग हटकर एक थाना पर पूछताछ कर रहे हैं. चर्चा है कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाल के दिनों में घटित कई कांडों का खुलासा किया है. हालांकि, अभी पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सदर डीएसपी ने पूछे जाने पर कहा अभी छापेमारी जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस की एक टीम सदर डीएसपी तनवीर के नेतृत्व में तड़के कल्याणपुर थाने के केशोपट्टी से दो व फुलहारा गांव से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. चर्चा है कि उक्त तीनों की गिरफ्तारी एक हत्या के मामले में हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने शहर के आरपी मिश्रा रोड, पूसा व मथुरापुर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. चर्चा है मथुरापुर में गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल व कुछ रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की है. छापेमारी में मुफस्सिल, कल्याणपुर, पूसा, मथुरापुर आदि थाने की पुलिस ने भाग लिया. समाचार प्रेषण तक पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version