9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या, लूट

दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के घाट नवादा में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी रमेश प्रसार साह की गोली मारकर हत्या कर दी. उनको चार गोली मारी गयी है. हत्या के बाद अपराधी दुकान से नकदी व लाखों रुपये मूल्य का गहना भी लूट कर फरार हो गये. अपराधी ग्राहक […]

दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के घाट नवादा में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी रमेश प्रसार साह की गोली मारकर हत्या कर दी. उनको चार गोली मारी गयी है.
हत्या के बाद अपराधी दुकान से नकदी व लाखों रुपये मूल्य का गहना भी लूट कर फरार हो गये. अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में आये थे. गोली चलने की आवाज पर जब मौके पर ठेला चालक भरत पासवान पहुंचा, तो अपराधियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. भरत के शरीर में चार गोिलयां लगी हैं. गंभीर हालत में उसका बेगूसराय में इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी नवल किशोर सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. एसपी ने लोगों की मांग पर थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी को निलंबित कर दिया है. दूसरी ओर घटना के विरोध में लोगों ने शनिवार को दलसिंहसराय बंद करने का एलान किया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे सोहन ज्वेलर्स के मालिक रमेश प्रसाद अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी समय पलसर बाइक पर सवार तीन अपराधी आये. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है िक एक अपराधी दुकान के बाहर बाइक पर बैठा था, जबकि दो अपराधी दुकान के अंदर ग्राहक बन कर पहुंचे. दोनों ने रमेश प्रसाद से जेवर देखना शुरू िकया. अपरािधयों की मांग पर रमेश बगल की दुकान में गया और वहां से कुछ गहना लेकर आया और िदखाने लगे.
बताते हैं िक इसी बीच अपरािधयों ने फायरिंग शुरू कर दी. वो अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. तीन गोिलयां रमेश प्रसाद के सीने में लगीं, िजससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर दुकान में पहुंचे ठेला चालक भरत को चार गोिलयां लगी हैं. फायरिंग के बाद अपरािधयों ने दुकान में लूटपाट की और आराम से मौके से फरार हो गये.
बाजार में फायरिंग से आसपास के दुकानदार दहशत में आ गये.
बदमाशों के जाने के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने व्यवसायी और ठेला चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वर्ण व्यवसायी रमेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ठेला चालक को बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया है.
इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी. वहीं, मौके पर पहुंचे एसपी से लोगों ने स्थानीय थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को िनलंबित कर िदया. स्थानीय दुकानदारों ने हत्या के िवरोध में शनिवार को बाजार बंद रखने का ऐलान िकया है. इधर, घटना के बाद पुिलस ने नाकेबंदी करके वाहन चेिकंग अिभयान चलाया, तािक अपरािधयों को पकड़ा जा सके, लेिकन देर रात तक कोई सफलता नहीं िमली थी. साथ ही संभािवत अपरािधयों की तलाश में पुिलस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें