पिस्टल के साथ पांच को ग्रामीणों ने पकड़ा
बिथान : मनोरबा खैरा गांव में शुक्रवार की रात्रि में ग्रामीणों ने अपहरण के उद्देश्य से आये पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो पर सवार होकर आये अपराधी मो मिनतुल्ला के घर के सामने बोलेरो रोक कर घर के दरवाजे पर सोयी महिला शगुफता प्रवीण को जबरदस्ती खींचकर […]
बिथान : मनोरबा खैरा गांव में शुक्रवार की रात्रि में ग्रामीणों ने अपहरण के उद्देश्य से आये पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो पर सवार होकर आये अपराधी मो मिनतुल्ला के घर के सामने बोलेरो रोक कर घर के दरवाजे पर सोयी महिला शगुफता प्रवीण को जबरदस्ती खींचकर बोलेरो पर ले जाना चाह रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य नहीं थे.
महिला द्वारा हल्ला मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने बोलेरो को रोक कर सभी अभियुक्तों को अपने कब्जे में ले लेकर पुलिस को सौंप दिया. उसकी दरभंगा जिले के घनश्याम के मो नासिर, मो अफरीदी, मो तमन्ना, मो सज्जाद एवं बोलेरो चालक रमेश यादव के रूप में पहचान की गयी. ग्रामीणों ने बोलेरो को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल समेत चार कारतूस बरामद किया गया. बोलेरो चालक रमेश यादव ने बताया कि उक्त लोग बिदागरी कराने की बात कह कर गाड़ी लाया था. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि मो मिनतुल्ला के बयान पर एक प्राथमिकी संख्या 120/16 दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है.