घरौंदा बनाने के लिये मिट्टी लाने गये 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के सिंघिया खूद गांव में मंगलवार दोपहर धंसना गिरने से सहोदर बहनें सहित चार बच्चे दब गए. जिसमें से एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को लोगों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों बच्चों केशव […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के सिंघिया खूद गांव में मंगलवार दोपहर धंसना गिरने से सहोदर बहनें सहित चार बच्चे दब गए. जिसमें से एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को लोगों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों बच्चों केशव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. सभी बच्चे दिवाली के दौरान घरौंदा बनाने के लिए मिट्टी लाने गए थे.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के सुनील साह की पुत्री रेणु अपनी बहन काजल के अलावा गांव के अभिषेक कुमार व विनित कुमार के साथ गंडक किनारे मिट्टी लाने के लिए गई थी. सभी बच्चे मिट्टी काट रहे थे. इसी दौरान धंसना गिरने से सभी बच्चे अंदर दब गए. बच्चों के चीख पुकार पर आसपास के लोग जुटे तो लोगों ने मिट्टी खोद कर सभी बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन मौके पर ही अभिषेक व रेणु की मौत हो चुकी थी. सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केश दर्ज किया गया है.