समस्तीपुरः सदर अस्पताल में एक बार फिर शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग परिसर में हंगामा करते करते इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गये और डॉक्टर व कर्मियों की खोज शुरू कर दी. लोगों के तेवर देख डॉक्टर व कर्मी की जान सांसत में फंसी रही. वहीं हंगामा के कारण इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की हालत और बिगड़ने लगी. अस्पताल में तैनात जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करना चाहा, तो आक्रोशित लोगों ने जवान से ही हाथापाई करने लगे.
कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुधीर कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुंच गये. इस दौरान कई लोगों ने सदर एसडीओ से भी उलझने की कोशिश की. लेकिन एसडीओ के तेवर देख लोग धीरे धीरे खिसकने लगे. भीड़ को खाली कराने के लिए पुलिस को लाठी भी चटकानी पड़ी. बाद में एसडीओ ने लोगों से समस्या की जानकारी ली और समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के विशनपुर गांव में शुक्रवार की रात मूर्ति विसजर्न के दौरान दो गुटों में झड़प हो गया.
इसमें चार लोग जख्मी हो गये. लोगों का कहना था कि जख्मी गतीया देवी की स्थिति गंभीर है. लेकिन डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं. इसी के विरोध में हंगामा किया गया. जबकि डॉक्टरों का कहना था कि जख्मी को रात में सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बाद में उसे किसी निजी अस्पताल में परिजन ले गये. फिर शनिवार को इमरजेंसी में लाकर रख दिये. पूर्जा मांगने पर पूर्जा भी नहीं दिया गया. जब पूर्जा लाने को कहा गया तो हंगामा करते हुए र्दुव्यवहार करने लगे. बाद में सदर एसडीओ ने स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. डॉक्टर ने मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया.