चलती ट्रेन में शौचालय का शीशा तोड़ बाहर कूदा कैदी, मौत

समस्तीपुर : समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर मंगलवार रात जयनगर से दिल्ली जा रही 05527 स्पेशल ट्रेन के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़कर एक बंदी कूद गया. जिससे उसकी कट कर मौत हो गई. घटना दरभंगा लहेरियासराय स्टेशन के बीच की बतायी गई है. मृत युवक की पहचान मधुबनी जिले के लदनिया थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 4:41 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर मंगलवार रात जयनगर से दिल्ली जा रही 05527 स्पेशल ट्रेन के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़कर एक बंदी कूद गया. जिससे उसकी कट कर मौत हो गई. घटना दरभंगा लहेरियासराय स्टेशन के बीच की बतायी गई है. मृत युवक की पहचान मधुबनी जिले के लदनिया थाने के बेलाही गांव के कुशेश्वर यादव के पुत्र सतीश कुमार यादव के रूप में की गई है. सतीश को नौकरी के नाम पर ठगी के एक मामले में छपरा की नयागांव थाने की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी. घटना की सूचना पर स्थानीय जीआरपी ने शवकोअपनेकब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है.जितेंद्र कुमार तिवारी के बयान पर जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि नयागांव थाना के जमादार जितेंद्र चौकीदार छट्ठू मांझी के साथ सतीश को लदनिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार पर मधुबनी स्टेशन पर जयनगर नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. सतीश पर नयागांव थाना में 51/16 मामला दर्ज है जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है. जमादार जितेन्द्र ने बताया कि ट्रेन दरभंगा से खुली थी उसके कुछ देर बाद ही सतीश ने शौच करने की इच्छा जाहिर की. सतीश को चौकीदार बोगीमें स्थित शौचालय में ले गया. चौकीदार रस्सा पकड़ कर दरबाजे पर बैठ गया. कुछ देर बाद रस्से में तनाव महसूस होने पर उसने हल्ला कर गेट खोला तो देखा कि सतीश खिड़की का शीशा तोड़ कूद गया है. वह रस्स पकड़कर खिचने लगा. इस दौरान उसका दोनों पैर कट गया था. वैक्यूम कर ट्रेन का धीमा कर उसे वापस ऊपर खिंचा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version