बच्चे की मौत, छह बीमार
सावधान . मोरवा उतरी पंचायत में डेंगू का कहर मुखिया ने बीडीओ को भेजा त्राहिमाम संदेश शिकायत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोरवा : प्रखंड के मोरवा उतरी पंचायत में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत होने की […]
सावधान . मोरवा उतरी पंचायत में डेंगू का कहर
मुखिया ने बीडीओ को भेजा त्राहिमाम संदेश
शिकायत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
मोरवा : प्रखंड के मोरवा उतरी पंचायत में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत होने की खबर है, वहीं आधा दर्जन लोग बीमार हैं. मुखिया मधु देवी ने बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी को त्राहिमाम संदेश भेजते हुए इस तरफ अविलंब कारगर कदम उठाने की मांग की है. बतौर मुखिया मोरवा गढ़ के शिवालक राय के परिवार के एक तीन वर्षीय बालक आयुष की मौत मंगलवार की रात हो गयी. इसी तरह सुजीत कुमार का इलाज भी चल रहा है. अमित ठाकुर की पत्नी लक्ष्मी देवी, रामविलास साह का पुत्र बिनेश साह, सुजीत कुमार साह की पत्नी पुष्पा देवी समेत आधा दर्जन लोगों के इसकी चपेट में आने की बात बतायी गयी. प्रमुख स्मिता शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो वहां कोई भी डाॅक्टर मौजूद नहीं पाये गये.
इस जानलेवा बीमारी की खबर मिलते ही लोग सकते में आ गये हैं. लोगों की नजरें प्रशासन के कदम पर टिकी हैं. लोगों का कहना है कि विगत पंद्रह दिनों से इस बीमारी का चलन हुआ है, जिसका पता विभिन्न जगहों पर मरीजों के जांच से चला है. इस बाबत बीडीओ राजीव कुमार का कहना है कि मुखिया द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी है. चिकित्सा प्रभारी को इसके बारे में बताया गया है. इस तरफ शीघ्र कदम उठाया जायेगा. दूसरी ओर चिकित्सा प्रभारी डाॅ आदर्श कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर, इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, तो अविलंब इस तरफ कदम उठाया जायेगा. प्रमुख स्मिता शर्मा का कहना है कि अगर इस तरह का मामला सामने आ रहा है, तो यह बेहद गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग को इस तरफ मुस्तैदी से पहल करने की जरूरत है.