भूख हड़ताल पर बैठे जल जमाव से नाराज ग्रामीण

भूख हड़ताल पर बैठे जलजमाव से नाराज लोग रोसड़ा : जलजमाव से आहत दर्जनों पुरुष और महिलाएं गुरुवार को खेमयू के बैनर तले अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गये. धरना पर बैठे लोगों ने अपनी तीन सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह को सौंपा़ भूख हड़ताल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:14 AM

भूख हड़ताल पर बैठे जलजमाव से नाराज लोग

रोसड़ा : जलजमाव से आहत दर्जनों पुरुष और महिलाएं गुरुवार को खेमयू के बैनर तले अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गये. धरना पर बैठे लोगों ने अपनी तीन सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह को सौंपा़ भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना था कि भिरहा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 12 के महादलित टोले में विगत पंद्रह बीस दिनों से करीब दो फुट पानी लोगों के घरों में जमा है. इससे निजात दिलाने में प्रशासन रुचि नहीं दिखा रहा है.
लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण इस टोले के कृष्ण कुमार मालाकार की पत्नी रीना देवी एवं दिलीप राम की पुत्री पूजा कुमारी को विषैले सांप के काटने से मौत हो चुकी है. वहीं अब यहां रहनेवाले करीब एक सौ परिवार जलजमाव के कारण बीमारी फैलने से आशंकित है. इसके अलावे उक्त टोले में संपर्क पथ का निर्माण कराने एवं वास विहीन परिवारों को पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी़ अध्यक्षता रामबहादूर राम ने की़
धरना को शंभू राय, लाल बहादूर पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह,आशिष कुमार एवं नीरज कुमार ने संबोधित किया़ मौके पर निरंजन प्रसाद मालाकार,उपेंद्र राम,अशोक महतो, बलबीर राउत,नीलम देवी, बिंदु देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, रीना देवी आदि उपस्थित थे़
पूसा >> चंदौली के विद्यालय में चोरी. पूसा. वैनी ओपी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदौली में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला काटकर दो पंखा सहित 12 हजार के सामान की चोरी कर ली. विद्यालय में चोरी मामले का पुष्टि करते हुए ओपी अध्यक्ष बीके भारती ने बताया कि एचएम संतोष कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version