खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, गंभीर
दलसिंहसराय : खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से आग लगने से एक विवाहिता महिला रीता देवी 36 वर्ष गुरुवार को गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे परिजनों ने इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया़ महिला गुदरी रोड निवासी प्रमोद महतो की पत्नी बतायी गयी है़ जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी नाजुक हालत […]
दलसिंहसराय : खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से आग लगने से एक विवाहिता महिला रीता देवी 36 वर्ष गुरुवार को गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे परिजनों ने इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया़ महिला गुदरी रोड निवासी प्रमोद महतो की पत्नी बतायी गयी है़ जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया़
चिकित्सकों ने बताया कि महिला के शरीर का अधिकांश भाग आग से बुरी तरह झुलस गयी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी है़ वहीं परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लिकेज की वजह से आग उसके शरीर में पकड़ लिया, जिससे वह झुलस गयी है़