बिहार : रोसड़ा पत्रकार हत्याकांड के आरोपी ललित यादव की गला रेतकर हत्या
समस्तीपुर : पत्रकार विकास रंजन की हत्या समेत दर्जनों मामलों में आरोपित शातिर ललित यादव की गुरुवार की रात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. सीमावर्ती दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क बर्रा चौक के निकट से शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये […]
समस्तीपुर : पत्रकार विकास रंजन की हत्या समेत दर्जनों मामलों में आरोपित शातिर ललित यादव की गुरुवार की रात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. सीमावर्ती दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क बर्रा चौक के निकट से शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजदियाहै और मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी के घुड़दौड़ गांव निवासी ललित यादव गुरुवार की शाम सिंघिया थाना क्षेत्र में अपने एक पहचान वाले के घर आया हुआ था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसे झगड़ा गांव चलने को कहा. लेकिन उसने इनकार कर दिया. विश्वस्त सूत्रों का बताना है कि अपने एक सहयोगी के कहने पर वह उसके साथ बाइक से झगड़ा गांव जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक इसी क्रम में बर्रा चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया और पहले अपराधियों ने उसके सहयोगी को वहां से भगा दिया. इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही पुलिस सूत्रों का बताना है कि इन दिनों ललित यादव कुछ सहयोगियों के साथ शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा था. बताया गया है कि हरियाणा निर्मित शराब के इसी कारोबार में उसका अपने सहयोगियों से विवाद हुआ था. जानकार शराब के कारोबार में हुए उसी विवाद को घटना की मूल वजह बता रहे है. बता दें कि ललित यादव रोसड़ा के एक पत्रकार विकास रंजन की हत्या सहित दर्जन भर से अधिक हत्या व संगीन मामलों में आरोपित था. विकास रंजन की अपराधियों ने वर्ष 08 में गोली मार कर हत्या कर दी थी.