महिला बिचौलियों की गिरफ्त में अस्पताल!

सुबह से रात तक सदर अस्पताल परिसर में मंडराती रहती हैं महिलाएं प्राइवेट नर्सिंग होम से दो से पांच सौ तक मिलते हैं प्रति मरीज समस्तीपुर : सदर अस्पताल में इन दिनों शहर के नर्सिंग होम एवं इमरजेंसी हॉस्पिटल के बिचौलिये काफी सक्रिय हैं, जो विभिन्न इलाकों से आये ग्रामीण मरीजों के परिजनों को बहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:06 AM

सुबह से रात तक सदर अस्पताल परिसर में मंडराती रहती हैं महिलाएं

प्राइवेट नर्सिंग होम से दो से पांच सौ तक मिलते हैं प्रति मरीज
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में इन दिनों शहर के नर्सिंग होम एवं इमरजेंसी हॉस्पिटल के बिचौलिये काफी सक्रिय हैं, जो विभिन्न इलाकों से आये ग्रामीण मरीजों के परिजनों को बहला कर अपने नर्सिंग होम एवं इमरजेंसी हॉस्पिटल में ले जाते हैं. इन बिचौलियों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है. जिन्हें देख कर कोई शंका भी नहीं कर पाता है और वे बड़ी सफाई से मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम तक पहुंचा देती हैं. इस काम के एवज में उन्हें संबंधित नर्सिंग होम द्वारा दो सौ से पांच सौ रुपये तक प्रति मरीज दिया जाता है. ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है. इस पर रोक लगाने का प्रयास भी किया जाता है.
पूर्व में भी कई बिचौलिये पकड़े गये हैं जिन्हें पुलिस के हवाले भी किया गया था. साथ ही गार्ड को इन बिचौलियों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन अस्पताल के ही कुछ चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के सह पर ये बिचौलिये गार्ड की सुनते तक नहीं हैं. सुरक्षा गार्ड द्वारा जोर जबरदस्ती करने पर वे हंगामा व गाली-गलौज तक करने पर उतारू हो जाते हैं. दो दिन पहले ही शुक्रवार को ओपीडी में कुछ ऐसा ही एक मामला भी सामने आया था.
ऐसे फांसते हैं मरीजों को : सदर अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी एवं प्रसव कक्ष के ईद-गिर्द हमेशा ये मंडराती रहती हैं. इनकी नजर हमेशा ऐसे मरीजों की तलाशती रहती है जो गंभीर हो या जिसके परिजन कम पढ़े लिखे हों. पहले तो मदद कर सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया जाता है फिर विश्वास का सिक्का जमाते ही मौका पा कर ये मरीज के मरीज के परिजनों को डराने का सिलसिला शुरू होता है.
बिचौलिये सदर अस्पताल में डाॅक्टर नहीं रहने व दवा नहीं रहने सहित कई प्रकार के उदाहरण देकर मरीजों को मौत का डर दिखा कर अपने कब्जे में लेते हैं, फिर बहला-फुसला कर उन्हें संबंधित नर्सिंग होम पर पहुंचा दिया जाता है.
बेहतर व सस्ता इलाज का देते हैं प्रलोभन : बिचौलिये मरीज के परिजनों बेहतर व सस्ता इलाज, ऑपरेशन एवं प्रसव आदि कराने का प्रलोभन देकर अपने डॉक्टरों के क्लीनिकों एवं नर्सिंग होम में ले जाते हैं. जहां किस्तों में मरीजों को जम कर लूटा जाता है. जबकि सदर अस्पताल में भी उत्कृष्ठ उपकरणों से लैस ओटी, मेटरनिटी कक्ष के अलावे दक्ष चिकित्सक उपलब्ध हैं.
पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन बिचौलियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर रखी है. बिचौलियों को देखते ही उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए सुरक्षा गार्डों को विशेष आदेश दिये गये हैं.
डॉ. एएन शाही, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Next Article

Exit mobile version