11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, डायन कह प्रताड़ित किया, थाने नहीं लिया केस

समस्तीपुर : हुजूर, गांव के लोगों ने डायन कह कर मार पीटा और बाल काट दिया, कपड़ा भी फाड़ डाला, चूना लगाकर गांव में घूमाया. लेकिन थाना है कि केस ही नहीं ले रहा, जबकि वह इस दौरान महिला व चकमहेशी थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गयी. वहां के पुलिस ने भगा दिया. […]

समस्तीपुर : हुजूर, गांव के लोगों ने डायन कह कर मार पीटा और बाल काट दिया, कपड़ा भी फाड़ डाला, चूना लगाकर गांव में घूमाया. लेकिन थाना है कि केस ही नहीं ले रहा, जबकि वह इस दौरान महिला व चकमहेशी थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गयी. वहां के पुलिस ने भगा दिया. यह कहना है जिले के चकमहेशी थाने के रमयपुर गांव की विधवा रेशमी देवी का. रेशमी ने आइजी के सामने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गत 24 तारिख को करीब ढाई बजे उनके गांव के लक्ष्मी राय,

रामप्रसाद राय, महेश राय, श्याम राय आदि ने डायन का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि उक्त लोगों ने उनका कपड़ा फाड़ डाला और चूना लगाकर गांव में घूमाया. घटना के बाद किसी तरह लोगों से मुक्त होकर वह चकमहेशी थाने पर पहुंची, लेकिन पुलिस आरोपितों के प्रभाव में आकर केस नहीं लिया. महिला का कहना है कि वह अगले दिन समस्तीपुर में महिला थाने पर भी गयी, लेकिन वहां के पदाधिकारी ने भी केस नहीं लिया और भगा दिया. वह तीन दिनों से न्याय के लिए भटक रही है. आइजी ने महिला के आरोप को गंभीरता से लेते हुए एसपी को तुरंत मामले की एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस बीच देर शाम चकमहेशी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिये जाने की सूचना है.

मारपीट की घटना के बचाव में दूसरे पक्ष ने महिला को किया सामने : चकमहेशी के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने महिला के आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि रमयपुर गांव में 24 अक्तूबर को रामप्रसाद राय के साथ मारपीट की घटना हुई थी. वह गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज करा करा है. इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष का कहना है कि उक्त आरोप को भारी बनाने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला को सामने खड़ा कर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उक्त महिला उनके थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नहीं आयी थी. एसपी के निर्देश पर आज प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें घायन्य रामप्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.
24 को चकमहेशी थाने के रमयपुर गांव में हुई थी घटना
पीड़िता को पिटाई कर बाल काट लगा दिया था चूना
चकमहेशी व महिला थानाध्यक्ष ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी
फरियाद लेकर आइजी के पास पहुंची पीड़ित महिला
आइजी के आदेश पर चकमहेशी थाने में एफआइआर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें