होटलकर्मी ने खाया जहर, भरती नगर पुलिस कर रही है मामले की जांच

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित एक होटले के कमरे में काशीपुर स्थित एक होटल के कर्मी ने जगह खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सुबह कमरा नहीं खुलने पर उक्त होटल के कर्मियों ने दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला. युवक को बेहोशी की स्थिति में देख उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 6:06 AM

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित एक होटले के कमरे में काशीपुर स्थित एक होटल के कर्मी ने जगह खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सुबह कमरा नहीं खुलने पर उक्त होटल के कर्मियों ने दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला. युवक को बेहोशी की स्थिति में देख उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक के कमरे से ककरोच मारने वाली दवा की खाली बोतल बरामद की गयी है. युवक की पहचान दलसिंहसराय थाने के सोयरा गांव के ललन कुमार चौधरी के रूप में पहचान की गयी है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक शहर के काशीपुर स्थित एक होटल का कर्मी है. देत रात वह शहर के गोलारोड स्थित एक होटल का 203 नंबर का कमरा लिया था. सुबह देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका को देख होटल के कर्मियों ने दरवाजा खोल कर उसे बाहर निकाला. उस समय वह बेहोशी की स्थिति में था. होश आने के बाद उक्त युवक ने बताया कि वह गत एक दशक से काशीपुर स्थित एक होटल में काम करता है.
होटल के मालिक उसे तरह -तरह से प्रताड़ित करते हैं. ठीक से मासिक का भी भुगतान नहीं करते . युवक ने शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है. पर्व के इस मौके पर भी उन्होंने पैसा नहीं दिया. युवक के अनुसार रोज-रोज के प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया. इस बावत पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने कहा कि युवक का अभी बयान नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version