एकता दौड़ में दौड़े रेलवे के अधिकारी
समस्तीपुर : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेलवे में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह डीआरएम कार्यालय परिसर में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एकता रैली को रवाना किया. रैली में वह खुद भी शामिल हुए. डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्काउट डेन तक […]
समस्तीपुर : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेलवे में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह डीआरएम कार्यालय परिसर में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एकता रैली को रवाना किया. रैली में वह खुद भी शामिल हुए. डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्काउट डेन तक दौड़ लगायी. रैली डीआरएम कार्यालय से निकल कर विभिन्न रेलवे कॉलोनी होते हुए स्काउट डेन पहुंच कर समाप्त हुई.
रैली में पूर्व मध्य रेलवे के भारत स्काउट्स व गाइड के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. रैली में एडीआरएम आरके पांडेय, सीनियर डीइएन महबूब आलम, सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार, सीनियर डीपीओ बीएन सिंह आदि शामिल हुए.
रेलवे के स्काउट ने निकाली जागरूकता रैली : सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत रेलवे के स्काउट व गाइड के कार्यकर्ता ने जागरूकता रैली निकाली. जिला आयुक्त सह सीनियर डीपीओ बीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
इस मौके पर सहायक जिला आयुक्त राजीव कुमार सिंह,आदि शामिल हुए. रैली स्काउट डेन से चल कर रेलवे काॅलोनी, कारखाना होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंची. जहां स्काउट के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया. रैली में संगठन आयुक्त रवींद्र कुमार, मो गजनफर इमाम, प्रियेश श्रीवास्तव, नीतेश ,सुनील , वीरेंद्र आयुश ,सूमनदीप, सन्नी,शुभा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी, निकिता, रिया आदि शामिल हुई.