जांच के लिए मिट्टी ले गये अभियंता
फुहिया घाट पर पुल िनर्माण का रास्ता साफ नाव पर अनाज की ढुलाई करते ग्रामीण. समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर करेह नदी के फुहिया हाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आरडबलूडी विभाग के अभियंताओं की एक टीम ने बुधवार को स्थल निरीक्षण कर जांच के लिए कई स्थानों […]
फुहिया घाट पर पुल िनर्माण का रास्ता साफ
नाव पर अनाज की ढुलाई करते ग्रामीण.
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर करेह नदी के फुहिया हाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आरडबलूडी विभाग के अभियंताओं की एक टीम ने बुधवार को स्थल निरीक्षण कर जांच के लिए कई स्थानों की मिट्टी अपने साथ पटना ले गयी है. अभियंताओं की टीम में सहायक अभियंता हिमांशु राज,कनीय अभियंता अब्दुल मजीद के अलावा पुल निर्माण विभाग के प्रधान अभियंता संजय झा आदि शामिल थे.
प्रधान अभियंता संजय ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान कई स्थानों की मिट्टी जांच के लिए ली गयी है. मिट्टी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी कि पुल किस स्थान पर बनाया जायेगा. जांच में पहुंचे अभियंताओं को देख गांव के लोग अभी से पुल का सपना देखने लगे हैं. पुल नहीं रहने के कारण लोगों को सालोंभर नाव की सवारी करनी पड़ती है. स्थानीय मुखिया सह राजद नेता के वरीय नेता भिखारी लाल प्रसाद सिंह ने बताया कि इस पुल के बन जाने से बिथान के अलावा बेगूसराय के बखरी, खगड़िया के अलौली का सीधा संपर्क दरभंगा जिला से हो जायेगा. इससे इस क्षेत्र के लाखों की आबादी को यातायात की सुविधा सुलभ होगी.
आरडब्ल्यूडी विभाग के अभियंताओं की टीम ने की जांच
पुल के निर्माण से कई जिलों के लोग होंगे लाभान्वित