11 साल बाद फिर लेट हुई ठंड, देरी से होगी विदा

समस्तीपुर : नवंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने वाला है, मगर दिन के हाल देखिए, पंखे चल रहे हैं. हाफ शर्ट में दिन गुजर रहे हैं. दोपहर में धूप की तपिश कई बार ऐसी हो जाती है कि माथे पर पसीना बहता है़ सामान्य तौर पर इस महीने में ऐसा नहीं होता, ठंड होती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 5:57 AM

समस्तीपुर : नवंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने वाला है, मगर दिन के हाल देखिए, पंखे चल रहे हैं. हाफ शर्ट में दिन गुजर रहे हैं. दोपहर में धूप की तपिश कई बार ऐसी हो जाती है कि माथे पर पसीना बहता है़ सामान्य तौर पर इस महीने में ऐसा नहीं होता, ठंड होती है, पंखे बंद हो जाते हैं और रात को कंबल ओढ़ना पड़ता है़ हाल देखकर मौसम विज्ञानी मान चुके हैं कि इस बार ठंड देरी से शुरू होगी़ ऐसा 11 साल बाद होगा़ वर्ष 2005 में भी नवंबर के पहले सप्ताह में तकरीबन ऐसा ही मौसम था, दूसरे सप्ताह में ठंडक बढ़ी थी़

ठंड में देरी की वजह प्रशांत महासागर में अल नीनो व ला नीनो का असर बने रहना बताया जा रहा है़ समुद्र की सतह के गर्म होने से दिन में गरमी बनी हुई है़ शाम को ठंड हो रही है़ चूंकि ठंड का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में रात व भोर में ठंड लगना स्वाभाविक है़ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का असर ऐसा हुआ है कि मौसम का मिजाज ही बदल गया है़ रात को ठंडक व दिन में गरमी पिछले साल दिसंबर के बाद ही ठंड लगनी शुरू हुई थी़
ऐसी स्थिति कई सालों तक रही कि ठंड के दिन कम जबकि गरमी के दिन ज्यादा रहे़ अब मौसम के मिजाज अच्छे हैं. हां, दो दिनों से पुरवा चलने के कारण कुछ बदलाव जरूर हुआ है़ पछुआ हवा चल रही थी तो मौसम में सूखापन था, अब नमी ज्यादा है़ बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, इसके कारण बादल भी छा रहे हैं.
ठंड में देरी की वजह प्रशांत महासागर
में अल नीनो व ला नीनो का असर

Next Article

Exit mobile version