बिहार : समस्तीपुर ट्रेन हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, रेल परिचालन बाधित
समस्तीपुर : जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास स्थित तालाब में छठ करने जा रहे व्रतियों के ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर अपना गुस्सा रेलवे और कर्मचारियों पर निकाला है. आज तड़के सुबह में तालाब पर अर्ध्य देने के लिये जा रहेछह लोग रामभद्रपुर […]
समस्तीपुर : जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास स्थित तालाब में छठ करने जा रहे व्रतियों के ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर अपना गुस्सा रेलवे और कर्मचारियों पर निकाला है. आज तड़के सुबह में तालाब पर अर्ध्य देने के लिये जा रहेछह लोग रामभद्रपुर रेल गुमटी के पास स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन की चपेट में आ गये. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दरभंगा को जा रही स्वतंत्रता सेनानी की चपेट में उस वक्त लोग आ गये जब वे उस पार तालाब की ओर जाने के लिये ट्रैक के किनारे खड़े थे. रेल अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक मरने वालों में रवीना कुमारी 12 वर्ष, सत्यम कुमार 16 वर्ष और महेंद्र राय 50 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी और अन्य लोग घायल हो गये.
घटना के बाद गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रेन ने हार्न भी नहीं बजाया और गुजर गयी. यह हादसा रेलवे की लापरवाही से हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद रामभद्रपुर स्टेशन और स्टेशन पर खड़ी समस्तीपुर-जयनगर डीएमयू ट्रेन में तोड़फोड़ कि और स्टेशन मास्टर की बाइक को आग के हवाले कर दिया. सभी रेलकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गये. दूसरी ओर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. ग्रामीणों ने शवों को रेलवे ट्रैक पर रखकर परिचालन को बाधित कर दिया है. लोगों की मांग है कि डीआरएम को बुलाया जाये और सभी लोगों को उचित मुआवजे के साथ दोषी रेलकर्मियों पर कार्रवाई हो. आक्रोशित लोग मृतकों के परिजनों के लिये नौकरी की मांग भी कर रहे हैं.