अब शहरी गरीबों को भी मिलेगा आवास का लाभ

समस्तीपुरः नगर परिषद क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वालों लोगों के पास भी अब अपना घर होगा़ शहरी क्षेत्र के गरीबों को राजीव आवास योजना का लाभ दिया जायेगा़ यह लाभ बीपीएल के अलावा एपीएल वालों को भी मिलेगा जो स्लम एरिया में रहते हों और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हों. नगर परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:03 AM

समस्तीपुरः नगर परिषद क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वालों लोगों के पास भी अब अपना घर होगा़ शहरी क्षेत्र के गरीबों को राजीव आवास योजना का लाभ दिया जायेगा़ यह लाभ बीपीएल के अलावा एपीएल वालों को भी मिलेगा जो स्लम एरिया में रहते हों और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हों. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने कार्यालय कक्ष में कर संग्राहकों की आपात बैठक कर नप क्षेत्र के स्लम एरिया में घूमकर सर्वे कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है़.

बताया कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसकी सूची बनाकर अनुमोदन के लिए नगर विकास व आवास विभाग पटना भेज दिया जायेगा़. नगर परिषद क्षेत्र में 53 एरिया का चयन किया गया है़ सरकार ने नगर परिषद के अधीन रहने वाले एपीएल/बीपीएलधारियों के बीच एक हजार आवास देने का लक्ष्य दिया है़. शहरी आवास योजना के तहत एक राजीव आवास बनाने में तीन लाख रुपये का बजट है़ इसके लिए गरीबों को 10 प्रतिशत राशि देनी होगी़ जबकि शेष बची राशि केन्द्र व बिहार सरकार देगी़.

कहते हैं पदाधिकारी

‘स्लम बस्ती में सामान्य जाति के लोगों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा़ बशर्ते वे उस लायक हों. सर्वे करने का निर्देश दे दिया गया है़

शशि भूषण प्रसाद

नप, कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version