निशाने पर था पति, पत्नी को लगी गोली, हालत गंभीर

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में एक लोमहर्षक घटना देखने को मिली. अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दुखद बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गोली महिला के पति को मारना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक जाने के चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 3:49 PM

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में एक लोमहर्षक घटना देखने को मिली. अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दुखद बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गोली महिला के पति को मारना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक जाने के चलते गोली महिला को जा लगी. घटना के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया है. एएसपी आमिर जावेद के अनुसार, अपराधी महिला के पति की हत्या करने की नियत से पहुंचा था. घायल महिला का प्राथमिक उपचार स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कराने के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल महिला की पहचान भोरहा निवासी भरत पासवान की 45 वर्षीया पत्नी मीना देवी के रूप में की गयी है.

पुलिस को दिये बयान में महिला ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात 11 बजे करीब वह अपने पति भरत पासवान के साथ घर में सोयी हुई थी. उसी समय राकेश पासवान नामक व्यक्ति घर में घुस कर गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली मीना देवी की दाहिनी जांघ में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक पहुंचते, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष मुनीर आलम के अनुसार, घटना को किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है. आरोपी राकेश पासवान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना के मरांची गांव का निवासी है. वह घायल महिला के गांव के निवासी लाला पासवान का दामाद है. एएसपी आमिर जावेद का कहना है कि आरोपी राकेश पासवान पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल की सजा काट चुका है.

Next Article

Exit mobile version