वारिसनगर : थाना क्षेत्र के गोही टारा गांव में शुक्रवार की संध्या हुए भूमि विवाद में नौ लोग घायल हो गये. इसको लेकर दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस घटना के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं तीन लोगों का उपचार समस्तीपुर में जारी है. पहली प्राथमिकी गांव के देवेंद्र राय ने दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि संध्या में वह अपने परिजनों के साथ दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच बगलगीर अशरफी राय व रामचंद्र राय आये.
आरोप है कि आते ही इन लोगों ने घर उजाड़ कर अपना दीवार खड़ा करने की बात कही. विरोध करने पर अशरफी राय अन्य चार लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसमें देवेंद्र एवं उसका भाई अरुण कुमार राय, पत्नी अनिला देवी और भावज सरिता देवी घायल हो गयी. साथ ही गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. इस कांड में दूसरी प्राथमिकी गांव के ही रामचंद्र राय ने दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि वह अपने भाई अशरफी राय के साथ संध्या में अपना दीवार जुड़वा रहे थे.
इसी बीच देवेंद्र राय व अरुण राय ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी. मना करने पर देवेंद्र राय, राम प्रसाद राय, लक्ष्मी देवी सहित आठ लोगों ने मिलकर मारपीट की. इसमें रामचंद्र के अलावा उसका भाई, भतीजा, बहू सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. साथ ही गले से मंगल सूत्र भी छीन लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा है कि चिकित्सकों ने उसके भाई व दो भतीजे को गंभीर अवस्था में समस्तीपुर रेफर कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष ने दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर दोनों वादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.