समस्तीपुर : समस्तीपुर से ताजपुर जा रही एक बस में शनिवार दोपहर एक छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा को सह पाठियों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. छात्रा की पहचान ताजपुर थाने के चंदौली गांव के रामदेव सिंह की पुत्री नेहा भारती के रूप में की गयी है. वह शहर के एक निजी कोचिंग में पढ़ती है. छुट्टी होने के बाद बस से घर लौट रही थी.
इसी दौरान हॉस्पिटल के पास छात्रा बस में बेहोश हो गयी, जिससे उसके साथ चल रही अन्य छात्राओं ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. ऑन ड्यूटी डॉ जयकांत कुमार के अनुसार गर्मी के कारण छात्रा बेहोश हुई है. बकौल छात्रा उसने सुबह कुछ भी नहीं खाया था.