18 से पहले कार्य पूरा कर लें

सीएम के निरीक्षण को ले डीएम ने परामर्श केंद्र का लिया जायजा समस्तीपुर : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 नवंबर को किये जाने वाले निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रविवार को जितवारपुर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में स्थित किसान भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:34 AM

सीएम के निरीक्षण को ले डीएम ने परामर्श केंद्र का लिया जायजा

समस्तीपुर : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 नवंबर को किये जाने वाले निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रविवार को जितवारपुर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में स्थित किसान भवन एवं पंचायत सरकार भवन को भी देखा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने परामर्श केंद्र के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष जताते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर कार्य को पूरा करें. उन्होंने कार्य में गति लाने एवं अभियान चलाकर कार्य पूरा करने को कहा. केंद्र के परिसर में फूलों के गमलों से सुसज्जित करने एवं कारपेट बिछाने को कहा, ताकि केंद्र का बाहृय स्वरूप सुंदर दिखे.
केंद्र पर मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा कुशल युवा कार्यक्रम संबंधी होर्डिंग बोर्ड का अधिष्ठापन आवश्यक स्थलों पर करने का निर्देश डीपीआर ओ प्रमोद कुमार को दिया. सीएम का कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण भी संभावित है. इसको लेकर डीएम ने वारिसनगर एवं समस्तीपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन,
कौशल विकास केंद्र, किसान भवन आदि की स्थिति का निरीक्षण किया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वारिसनगर प्रखंड भवन का रंग रोगन कराना सुनिश्चित करें. होलीपैड बनाने का भी निर्देश दिया. डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह, उप विकास आयुक्त अफजालुर्र रहमान, एसडीओ केडी प्रौैज्जवल, जिला योजना पदाधिकारी दूधनाथ राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version