दो महीने में वेतन संबंधी विसंगतियां दूर नहीं हुईं, तो हड़ताल
इसीआरकेयू का दो दिवसीय त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न... केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति पर बरसे ट्रेड यूनियन के नेता अधिवेशन में डीआरएम समेत शाखा अधिकारी भी थे उपस्थित समस्तीपुर : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एससी त्रिवेदी ने कहा है कि केंद्र सरकार दो महीने के अंदर रेलवे कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों […]
इसीआरकेयू का दो दिवसीय त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न
केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति पर बरसे ट्रेड यूनियन के नेता
अधिवेशन में डीआरएम समेत शाखा अधिकारी भी थे उपस्थित
समस्तीपुर : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एससी त्रिवेदी ने कहा है कि केंद्र सरकार दो महीने के अंदर रेलवे कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर नहीं करती है, तो पूरे भारत के रेलकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. श्री त्रिवेदी मंगलवार को समस्तीपुर में इसीआरकेयू के प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेल बजट को समाप्त कर रेलवे के स्वरूप को बदले की साजिश की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि रेलवे घाटे में हैं, वस्तुत: रेलवे मुनाफे में चल रही है. लेकिन केंद्र गलत तसवीर लोगों को पेश कर रही है.
रेलकर्मियों पर सरकार आगे से नहीं पीछे से वार कर रही है, जिसे रेलवे यूनियन बरदाश्त नहीं करेंगी. इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा. सभा को संबंधित करते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी आह्वान किया कि आने वाला समय रेलकर्मियों के साथ अधिकारियों पर भी भारी पड़ने वाला है. उन्होंने कर्मी व अधिकारी एक साथ मिलकर संघर्ष का आह्वान किया. इससे पूर्व अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए महामंत्री एस के पांडेय ने आपसी एकता बनाये रखने का आह्वान करते हुए कहा कि दमन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
सभा को यूनियन के नेताओं के अलावा डीआरएम सुधांशु शर्मा, एडीआरएम आर के पांडेय,सीनियर डीइएन कॉडिनेशन मो महबूब आलम, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीएफएम देवव्रत आदि अधिकारियों ने भी संबोधित करते रेलवे के विकास में एक साथ चलने का आह्वान किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा, संचालन मंडल मंत्री विश्वमोहन
सिंह, लालबाबू राम आदि ने संबोधित किया.
अधिवेशन में रेलवे अधिकारियों का हुआ गुलदस्ते, पाग व चादर से स्वागत : इसीआरकेयू के इस अधिवेशन में डीआरएम सुधांशु शर्मा समेत एडीआरएम आर के पांडेय, सीनियर डीइएन कॉडिनेशन महबूब आलम,सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीएफएम देवव्रत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका सिंह, सीडब्लू एम समेत शाखा अधिकारियों को रेलवे यूनियन के नेताओं ने गुलदस्ता, पाग व चादर भेंट कर स्वागत किया. समारोह में लगभग सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने रेलवे कर्मचारियों के संघर्ष में सहयोग का आह्वान भी किया.
चौथी बार मंडल मंत्री बने विश्वमोहन सिंह, तीसरी बार अध्यक्ष बने सुशील : दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से चौथी बार विश्वमोहन सिंह को मंडल मंत्री जबकि सुशील कुमार झा को तीसरी बार मंडल अध्यक्ष चुन लिया गया. इसके अलावा दिलीप कुमार दत्ता व एसके भारद्वाज को उपाध्यक्ष, केके मिश्रा व दिलीप कुमार को संयुक्त मंडल मंत्री, एएन खान व दयाराम चौधरी को संगठन मंत्री तथा चंद्रशेखर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया.
रेल बजट को खत्म कर रेलवे के स्वरूप से किया जा रहा खिलवाड़
अधिवेशन के दौरान मंचासीन यूनियन के नेता व अधिकारी.
