एसबीआइ में भीड़, डाक घर में बंदी का टंगा बोर्ड

हसनपुर : प्रखंड के बैंकों में एटीएम सुविधा बहाल नहीं होने से लोगों को करेंसी बदलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. घरेलू खर्च के सामान की खरीदारी के लिए बैंक में खुलने के समय से पहले पहुंच जाते हैं. घंटों लाइन में रहना पड़ता है. जब करेंसी बदले लेते हैं, तो जंग जीतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:30 AM

हसनपुर : प्रखंड के बैंकों में एटीएम सुविधा बहाल नहीं होने से लोगों को करेंसी बदलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. घरेलू खर्च के सामान की खरीदारी के लिए बैंक में खुलने के समय से पहले पहुंच जाते हैं. घंटों लाइन में रहना पड़ता है. जब करेंसी बदले लेते हैं, तो जंग जीतने के समान खुश होते हैं. बैंकों के बदले नियमों के बाद मंगलवार को बैंक में भीड़ में आंशिक कमी आयी है. बता दें कि बैंकों में उसी की राशि बदली जा रही है, जिनका खाता बैंक में है.

किसान चंद्र भूषण राय ने बताया कि बैंक इस नियम से वैसे गरीब लोग अपनी राशि को कहां बदलेंगे जिसका खाता किसी भी बैंक में नहीं है. उन्होंने सरकार से इसके लिए अलग व्यवस्था कराने की मांग की. बता दें कि रवि बुआई होने के बाद किसानों को खाद बीज खरीदने में परेशानी हो रही है. इससे उनका भविष्य अधर में है. इधर, एसबीआइएडीबी हसनपुर में भीड़ इतनी अधिक थी कि बैंक परिसर के बाहरी परिसर से ही महिला पुरुष के अलग-अलग लाइन बनाये गये थे. भीड़ को नियंत्रण करने के लिये लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है. पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 24 नवंबर तक ही करेंसी एक्सचेंज करने की समय सीमा होने के कारण करेंसी बदलने वालों की भीड़ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version