सात एटीएम, एक चालू

ताजपुर : ताजपुर में विभिन्न बैंकों के सात एटीएम लगे हुए हैं, परंतु छह एटीएम बंद है. मात्र एक एटीएम सिंडिकेट बैंक का काम कर रहा है. इस कारण एटीएम पर काफी लंबी लाइन दिनभर लगा रहा. इन दिनों बैंक में भीड़ रहने के कारण उपभोक्ता एटीएम से पैसा निकालने के लिए इधर-उधर भटकते नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:31 AM

ताजपुर : ताजपुर में विभिन्न बैंकों के सात एटीएम लगे हुए हैं, परंतु छह एटीएम बंद है. मात्र एक एटीएम सिंडिकेट बैंक का काम कर रहा है. इस कारण एटीएम पर काफी लंबी लाइन दिनभर लगा रहा. इन दिनों बैंक में भीड़ रहने के कारण उपभोक्ता एटीएम से पैसा निकालने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. सिंडिकेट बैंक के शाखा प्रबंधक फैज अकरम ने बताया कि बहुत जल्द स्थिति को सामान्य कर लिया जायेगा. वर्तमान में एटीएम द्वारा पैसा निकासी के लिए लोगों को कहा जा रहा है. बैंक परिसर में ही एटीएम के काउंटर के रहने से पैसा खत्म होने पर उसमें अविलंब पैसा डाल दिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिल रहा है.

ठगी मामले में एएनएम गिरफ्तार, गयी जेल : समस्तीपुर. वारिसनगर के एक युवक से 94 हजार रुपये ठगी के एक मामले में मुफस्सिल पुलिस ने थाने के धुरलख गांव में छापेमारी कर एएनएम कुमार पूनम कर्ण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कुसैया वारिसनगर के मनोज कुमार पासवान ने न्यायालय में परिवाद दायर कर आरोप लगाया था कि उक्त एएनएम ने पिछले दिनों उससे 94 हजार रुपये की ठगी कर ली. अब मांगने पर नहीं लौटा रही है. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद गवाही गुजार पर इस मामले में उक्त नर्स के खिलाफ वारंट निर्गत किया था. लेकिन फिर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुई. बाद में कोर्ट ने फरारी की स्थिति को देखते हुए इश्तेहार व कुर्की जब्ती का आदेश दिया था. मनोज ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर जेल गयी एएनएम पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version