दलसिंहसराय में एटीएम पर हंगामा, तोड़फोड़
गुदरी बाजार स्थित केनरा बैंक एटीएम पर हुई घटना दलसिंहसराय : शहर के गुदरी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा के नीचे स्थित एटीएम में राशि निकालने में देरी से भड़के लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान एटीएम के गेट व शीशा तोड़ डाले़ सूचना पर पहुंचे थाने के सेक्टर मोबाइल के जवान […]
गुदरी बाजार स्थित केनरा
बैंक एटीएम पर हुई घटना
दलसिंहसराय : शहर के गुदरी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा के नीचे स्थित एटीएम में राशि निकालने में देरी से भड़के लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान एटीएम के गेट व शीशा तोड़ डाले़ सूचना पर पहुंचे थाने के सेक्टर मोबाइल के जवान राजन चौधरी, धनंजय कुमार व चौकीदार अजीत पासवान ने लाठियों का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया. इसके बाद लोगों को फिर से कतारबद्ध कर एटीएम भुगतान के लिए लाइन में लगाया गया.
बैंक प्रबंधक पीके चौधरी ने बताया कि राशि की कमी होने पर वे स्वयं एटीएम में करेंसी डाल रहे थे़ इसी दौरान लोगों ने हंगामा कर
दलसिंहसराय में एटीएम
एटीएम में तोड़फोड़ कर दी. एटीएम के शीशे व गेट को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया़ इससे बैंक को करीब 25 हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है.