नहीं मिल रहे ढाई लाख : शिवानंद
पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि शादी-विवाह वाले परिवारों को ढाई लाख रुपये निकालने की छूट नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि ढाई लाख तो सपना है, प्रत्येक व्यक्ति को साढ़े चार हज़ार रुपये का नया नोट भी सरकार उपलब्ध नहीं करा […]
पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि शादी-विवाह वाले परिवारों को ढाई लाख रुपये निकालने की छूट नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि ढाई लाख तो सपना है, प्रत्येक व्यक्ति को साढ़े चार हज़ार रुपये का नया नोट भी सरकार उपलब्ध नहीं करा पायी. जिसे घटा कर दो हजार कर दिया. उन्होंने कहा कि जहां-तहां दो हजार का एक ही नोट दे दिया जा रहा है, जिसको कोई भंजाने के लिए तैयार नहीं. शिवानंद ने कहा कि सरकार रोजाना नोट बदलने के नियमों में बदलाव कर रही है.
लेकिन, प्रत्येक तरीका असफल हो रहा है. बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उठाये गये इस कदम ने संपूर्ण देश को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
सरकार का यह कदम काला धन रखने वालों के विरुद्ध कम गरीबों के विरुद्ध ज्यादा साबित हो रहा है. अब तक पचपन लोग नोटबंदी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें कोई भी काला धन रखनेवाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कदम महंगा पड़ेगा.