9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में महिला की गोली मार कर हत्या

बिथान के पुसहो गांव की घटना बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव स्थित बलुआहा टोला में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में विभीषण यादव की पत्नी अंजू देवी (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के िलए भेज […]

बिथान के पुसहो गांव की घटना

बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव स्थित बलुआहा टोला में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में विभीषण यादव की पत्नी अंजू देवी (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के िलए भेज दिया है. मामले में गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना को लेकर गांव में तनाव है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व की रंजिश को लेकर दर्जनों की संख्या में अपराधी शनिवार को विवादित खेत में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुन कर खेत से कुछ ही दूर स्थित अपने घर से निकली अंजू देवी को अपराधियों ने पास से गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष
भूमि विवाद में…
शेखर प्रसाद दलबल के साथ मौके
पर पहुंचे. पुलिस ने पुसहो गांव के ही संतोष यादव, अंगद कुमार व जुगली यादव को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना से एक दिन पूर्व शुक्रवार को भी दोनों पक्षों के बीच बिथान बाजार में किसी बात को लेकर मारपीट की हुई थी. इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोसड़ा जावेद अनवर व पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ पंडित मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुटे हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
दो दिन पहले पूर्व मुखिया व मुखिया पति को मारी थी गोली
बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार दो घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं. शुक्रवार की शाम को बिथान बाजार व गाजाबाजा गांव के बीच अपराधियों ने पूर्व मुखिया व मुखिया पति रामदेव मुखिया को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
विवादित जमीन पर दर्जनों अपराधियों ने की फायरिंग
तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के बाद गांव में तनाव
कैंप कर रही पुलिस
दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच हुई थी मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें