12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलेगा ”ऑपरेशन वाइन क्लीन”

समस्तीपुर : जिले में बंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन वाइन क्लीन चलेगा’. इस अभियान के तहत बड़े-बड़े कारोबारी व संरक्षणदाताओं की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं बरामद शराब की खेप के बैच नंबर से माफियाओं के पास पुलिस पहुंचेगी. इस अभियान में जरूरत पड़ने पर डीजीपी व मुख्य सचिव स्तर के […]

समस्तीपुर : जिले में बंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन वाइन क्लीन चलेगा’. इस अभियान के तहत बड़े-बड़े कारोबारी व संरक्षणदाताओं की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं बरामद शराब की खेप के बैच नंबर से माफियाओं के पास पुलिस पहुंचेगी. इस अभियान में जरूरत पड़ने पर डीजीपी व मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी दूसरे राज्यों के डीजीपी व मुख्य सचिव से बात करेगी. आखिरकार हरियाणा, बंगाल आदि की शराब बिहार में कैसे पहुंच रही है.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बावजूद समस्तीपुर में शराब के कारोबार की पुष्टि हो रही है. मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान डीजीपी पीके ठाकुर ने माना था कि समस्तीपुर को कारोबारी स्टॉप प्वाइंट के रूप में उपयोग कर रहे हैं. चुकी इस जिले का कई जिलों से सटा होना व राष्ट्रीय राज्यमार्ग का गुजरना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अधिकारियों की बैठक में शराब बंदी पर करा आदेश जारी किया था. मुख्यमंत्री के आदेश को देखते हुए रविवार को एसपी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी की बैठक हुई.

बोतल की बैच से पता करें : एसपी नवल किशोर सिंह ने बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां शराब की बड़े खेप बरामद हुई हैं. बरामद शराब की बोतल पर अंकित शराब से पता लगाये यह किस फैक्टरी में तैयार किये गये हैं व किस राज्य के एजेंसी को भेजे गये हैं. इससे यह पता लगाने में आसानी होगी शराब किस कारोबारी की थी. बड़े कारोबारी की गिरफ्तारी से ही इस कारोबार पर रोक संभव है. इसके लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी जांच करें.
जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों में भी जांच को जायेगी पुलिस : एसपी ने कहा कि जांच में यह लगे की शराब हरियाणा में बेचने के लिए था. लेकिन उसे हरियाणा के बदले बिहार भेजा गया है, तो इसके लिए पुलिस के पदाधिकारी संबंधित राज्यों में जाकर जांच करें. इस जांच में जरूरत पड़ने पर डीजीपी व मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी भी सहयोग करेंगे.
संरक्षणकर्ताओं की भी होगी गिरफ्तारी
बरामद शराब में अंकित बिक्री के शहर में जांच को जायेगी पुलिस
थानाध्यक्षों को वैज्ञानिक अनुसंधान का एसपी ने दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें