सोने का सिक्का पा मेघा के चहेरे पर आयी मुस्कान
लक्की ड्रा में विजेता को पुरस्कृत करते अजित कुमार. समस्तीपुर : सान्या होंडा में सोमवार ग्राहकों के बीच खुशियां लेकर आयीं. ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. प्रथम स्थान पर रही मेघा श्रीवास्तव को शो रूम की ओर से सोने का सिक्का दिया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए शो रूम […]
लक्की ड्रा में विजेता को पुरस्कृत करते अजित कुमार.
समस्तीपुर : सान्या होंडा में सोमवार ग्राहकों के बीच खुशियां लेकर आयीं. ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. प्रथम स्थान पर रही मेघा श्रीवास्तव को शो रूम की ओर से सोने का सिक्का दिया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए शो रूम के प्रोपराइटर अजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देना है. लोगों के चेहरे पर जो खुशी होती है, वहीं हमारी असल पूंजी है. विजेताओं ने कहा कि पुरस्कार पाकर दीपावली का तोहफा मिल गया. अन्य सभी ग्राहकों के बीच चांदी के सिक्का का वितरण किया गया. बताते चलें कि शो रूम में तीन से लेकर 31 अक्तूबर तक जिन ग्राहकों ने बाइक की खरीदारी की है. उसमें से विजेताओं का चयन किया गया. मौके पर राम कुमार पांडेय, चंदन कुमार, एस गांगुली के अलावा शो रूम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.