स्टेशन पर मारपीट यात्री को मारा चाकू

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रविवार रात अपराधियों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया. यात्री को सह यात्री ने रेलवे अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यात्री की पहचान बेगूसराय के मटिहानी थाने के रामपुर गांव निवासी महेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:21 AM

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रविवार रात अपराधियों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया. यात्री को सह यात्री ने रेलवे अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यात्री की पहचान बेगूसराय के मटिहानी थाने के रामपुर गांव निवासी महेंद्र राय का पुत्र विकास के रूप में की गयी है.

माना जा रहा है कि यात्री से लूटपाट के दौरान प्रतिरोध करने पर चाकू मारा गया है, हालांकि युवक ने पुलिस को दिये बयान में लूटपाट से इनकार किया है. चाकू उसे कैसे और किसने मारी यह भी युवक नहीं बता पा रहा है. युवक के अनुसार वह स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर बेगूसराय के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तो देर रात एक युवक ने उसका कालर पकड़ कर मारपीट करने लगा. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. होश आने पर अपने को वह रेलवे ट्रैक पर पाया व उसके पेट से खून निकल रहा था.

युवक द्वारा चिल्लाने पर आसपास के यात्रियों ने उसे पुलिस की मदद से रेलवे अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे सदर अस्पताल व वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. युवक के अनुसार, वह सोनपुर मेला देख कर समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय जाने वाला था. शाम की पैसेंजर से समस्तीपुर उतरा था. थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि घायल युवक का पीएमसीएच में बयान लिया गया है युवक ने लूटपाट से इनकार किया है. युवक के अनुसार उसका पैसा आदि सुरक्षित है. उसे चाकू किसने मारी उसे पता नहीं. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
लूटपाट की आशंका से इंकार नहीं
बेगूसराय के लिए ट्रेन का प्लेटफाॅर्म पर कर रहा था इंतजार

Next Article

Exit mobile version