निबंध में नीतीश व चित्रकला में चंदन रहे अव्वल
मद्य निषेध दिवस को लेकर आयोजित की गयी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता समस्तीपुर : आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में मंगलवार को मद्य निषेध दिवस को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. डीपीओ माध्यमिक एसके चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये 25 विद्यालय के […]
मद्य निषेध दिवस को लेकर आयोजित की गयी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता
समस्तीपुर : आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में मंगलवार को मद्य निषेध दिवस को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. डीपीओ माध्यमिक एसके चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये 25 विद्यालय के छात्र छात्राओं का चयन किया गया था. मद्य निषेध का महत्व विषय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निबंध प्रतियोगिता में उवि ध्रवगामा के नीतीश कुमार प्रथम,
उमावि खोरी की श्वेता व उवि रुपौली के रविरंजन प्रियदर्शी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में आरएसबी इंटर के छात्र चंदन कुमार पंडित प्रथम, बीटी इंटर स्कूल किशनपुर की छात्रा राधा एवं उवि सरायरंजन की साक्षी प्रिया क्रमश : द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक मंडली में शिक्षक अनंत कुमार राय, मुकेश कुमार, व्रजदेव बली वर्मा, श्रीनाथ ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, डा. बेबी कुमारी, रंजना कुमारी, रशिम रंजन शामिल थे. इन छात्रों को मद्य निषेध दिवस के दिन पुरस्कृत किया जायेगा.