ग्राहक बुलाने को लाउडस्पीकर बजाने पर सील होगी दुकान

समस्तीपुर : होटलों में ग्राहक को आकर्षित करने के लिए लाउडस्पीकर बजाने पर दुकान सील होगा. शहर के स्टेशन रोड के एक होटल कारोबारी को नगर पुलिस ने तलब किया है. आरोप है कि उक्त होटल दुकानदार द्वारा सड़क पर दो-दो लाउडस्पीकर लगा कर जोर-जोर से बजाया जाता है जिससे आसपास के लोगों का जीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:37 AM

समस्तीपुर : होटलों में ग्राहक को आकर्षित करने के लिए लाउडस्पीकर बजाने पर दुकान सील होगा. शहर के स्टेशन रोड के एक होटल कारोबारी को नगर पुलिस ने तलब किया है. आरोप है कि उक्त होटल दुकानदार द्वारा सड़क पर दो-दो लाउडस्पीकर लगा कर जोर-जोर से बजाया जाता है जिससे आसपास के लोगों का जीना हराम हो गया है.

लोगों की शिकायत पर नगर पुलिस ने दुकानदार पर 107 की कार्रवाई की है. साथ ही तुरंत सड़क से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि किसी भी दुकानदार व आम लोगों को आयोजन पर लाउडस्पीकर बजानी हो तो इसके लिए एसडीओ से लाइसेंस लेना होगा. अगर बिना लाइसेंस तेज आवाज में बाजा बजाते पकड़े गए तो दुकान सील किया जाएगा. गौर तलब है कि शहर के विभिन्न दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर आक्रर्षित करने के लिए तेज आवाज में बाजा बजाया जाता है. जिससे आसपास के लोगों के अवाला सड़क के राहगीरों को भी परेशानी होती है.

होटल दुकानदार बजाते हैं लाउडस्पीकर. शहर के स्टेशन चौक समेत विभिन्न चौक चौराहों के होटल व बाजा, रेडियों बेचने वाले दुकानदार प्राय: तेज आवाज में बाजा बजाते दिख जाएंगे. खास कर स्टेशन रोड की स्थिति ज्यादा परेशान करने वाली है. यहां के प्राय: दुकानदार ग्राहकों को आक्रर्षित करने के लिए तेज आवाज में बाजा बजाते हैं.

Next Article

Exit mobile version