21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव. मार्गदर्शन के लिए इओ ने भेजा विभाग को पत्र नगर परिषद

मुख्य पार्षद ने कुछ सवालों को उठाते हुए फाइल किया वापस पार्षदों में बनी है ऊहापोह की स्थिति समस्तीपुर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक आयोजित करने की तिथि को लेकर पार्षदों के बीच ऊहापोह की स्थिति बुधवार को भी कायम रही. हालांकि, विपक्षी गुट में शामिल […]

मुख्य पार्षद ने कुछ सवालों को उठाते हुए फाइल किया वापस

पार्षदों में बनी है ऊहापोह की स्थिति
समस्तीपुर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक आयोजित करने की तिथि को लेकर पार्षदों के बीच ऊहापोह की स्थिति बुधवार को भी कायम रही. हालांकि, विपक्षी गुट में शामिल पार्षदों ने एकजुटता के साथ नप प्रशासन को चेतावनी दे डाली है, एक सप्ताह के अंदर अगर बैठक नहीं बुलाया जाता है, तो पार्षद बिहार नगरपालिका अधिनियम का हवाला देते हुए खुद बैठक की तिथि निर्धारित कर नप प्रशासन व मुख्य पार्षद को बतायेंगे.
इधर, विपक्षी गुट के पार्षदों के तेवर को देखते हुए नप प्रशासन ने विशेष दूत भेज राज्य मुख्यालय से कानूनी सलाह व मार्गदर्शन मांगा है. जानकारी के अनुसार, बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए फाइल मुख्य पार्षद को भेजी गयी थी. लेकिन उन्होंने कुछ सवालों को उठाते हुए फाइल को वापस कर दिया है. इधर, विपक्षी गुट में शामिल पार्षदों ने अपने तीखे तेवर से मुख्य पार्षद पर तीर छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. पार्षदों का कहना है कि मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव लगा है. बावजूद गद्दी की मोह नहीं जा रही है. अभी भी वे पद पर बने रहते हुए इस पद का दुरुपयोग करने में जुटी हुई है. इसका हर स्तर पर विपक्षी गुट में शामिल पार्षदों द्वारा विरोध जताया जायेगा. इस संबंध में पूछने पर मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि उन पर लगे आरोप बेबूनियाद है. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुकूल कार्रवाई के लिए मंतव्य के लिए पत्राचार किया जा रहा है. इधर, वार्ड आठ के पार्षद राजीव रंजन सिंह का कहना है कि मुख्य पार्षद, पार्षदों का विश्वास खो चुकी है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें