हसनपुर में फल व्यवसायी की गला रेत हत्या
हसनपुर : स्थानीय बाजार के पासी टोल महावीर मंदिर के पास से बुधवार सुबह पुलिस ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की गला रेतकर हत्या की गयी है. शव की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मल्लीहपुर निवासी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के रूप में की गयी है. राजेश […]
हसनपुर : स्थानीय बाजार के पासी टोल महावीर मंदिर के पास से बुधवार सुबह पुलिस ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की गला रेतकर हत्या की गयी है. शव की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मल्लीहपुर निवासी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के रूप में की गयी है. राजेश पिछले कुछ वर्षों से परिवार के साथ बाजार स्थित किराये के एक मकान में रहकर फल का व्यवसाय करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
इधर, घटना के विरोध में व्यवसायियों व लोगों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद रोसड़ा डीएसपी आमिर जावेद के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
बताया गया है कि राजेश बाजार में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर फल का व्यवसाय करता था. मंगलवार को राजेश की पत्नी किसी रिश्तेदार के घर गयी थी. घर में
हसनपुर में फल…
सिर्फ बच्चे ही थे. देर रात तक जब राजेश घर नहीं लौटा, तो बच्चों को चिंता हुई. बच्चों ने खोजबीन की, तो राजेश का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. काफी खोजबीन के बाद बच्चे सो गये. सुबह स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क किनारे राजेश के शव को देखकर परिजनों व पुलिस को इसकी सूचना दी. हत्या के कारणों को लेकर फिलहाल लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि राजेश का किसी से विवाद भी नहीं था. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
पासी टोल महावीर मंदिर के पास मिला शव
हसनपुर के मल्लीहपुर का रहनेवाला था राजेश
परिवार के साथ रहता था किराये
के मकान में
विरोध में व्यवसायियों ने किया बाजार बंद
डीएसपी के आश्वासन पर माने लोग
कई घटनाओं का गवाह
बना महावीर मंदिर रोड
हसनपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर रोड कई हत्याओं का गवाह बन चुका है. घटना के बाद पुलिस अनुसंधान और अपराधियों को पकड़ने की बात तो कहती है लेकिन आंकड़े बताते हैं कि किसी भी मामले में अब तक कोई ठोस नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. चाहे वर्ष 14 में हुए झुन्ना राय की हत्या का मामला हो या फिर बस कंडक्टर की गला दबाकर हत्या का. इसके अलावा भी कई मामले इस इलाके में अंजाम दिये गये हैं.