profilePicture

प्रेम पत्र लिखने पर आठ शिक्षकों को बनाया बंधक, सरपंच का पुत्र है आरोपित शिक्षक

करे कोई, भरे कोईमेयारी राजकीय मध्य विद्यालय की घटनाशिक्षक ने छात्रा को लिखा था प्रेम पत्रआक्रोशित थे ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामासरपंच का पुत्र है आरोपित शिक्षकबीडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद मुक्त हुए शिक्षकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 4:47 PM
an image

करे कोई, भरे कोई
मेयारी राजकीय मध्य विद्यालय की घटना
शिक्षक ने छात्रा को लिखा था प्रेम पत्र
आक्रोशित थे ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा
सरपंच का पुत्र है आरोपित शिक्षक
बीडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद मुक्त हुए शिक्षक

समस्तीपुर (सरायरंजन) : बिहार के समस्तीपुर में सरायरंजन प्रखंड की मेयारी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय की एक छात्रा को स्कूल के ही एक शिक्षक ने प्रेम पत्र दे दिया. घटना का खुलासा होने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के आठ शिक्षकों को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. साथ ही विद्यालय व शिक्षा विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ अभिजीत चौधरी, बीइओ नरेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचे. काफी समझाने व दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शिक्षकों को मुक्त किया. आरोपित शिक्षक पंचायत के मुखिया रामकुमार महतो का भतीजा व सरपंच मुंशी प्रसाद महतो का पुत्र बताया गया है.

बताया जाता है कि राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार महतो ने विद्यालय की एक छात्रा को प्रेम पत्र दिया था. आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल बंद होने पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का भी प्रयास किया था. आरोपित शिक्षक कई दिनों से पीड़ित छात्रा के घर के आसपास मंडराता रहता था. छात्रा ने शिक्षक की कारस्तानी की जानकारी परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच शिक्षकों को बंधक बना लिया और नारेबाजी की.

पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत
ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा के घर के पास रात करीब एक बजे शिक्षक को पकड़ा भी गया था, जिसे मुखिया व सरपंच छुड़ा ले गये. कुछ माह पूर्व उक्त शिक्षक की बुरी हरकत को लेकर पंचायत भी हुई थी. इसमें उसपर 51 हजार का जुर्माना लगाया गया था. इधर, बीइओ नरेंद्र कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि आरोपित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता व ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version