राजेश हत्याकांड में चार आरोपितों पर प्राथमिकी

तीन को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार हसनपुर : हसनपुर में हुए फल व्यवसायी राजेश चौधरी की हत्या के बाद मृतक की पत्नी अंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद सहित अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:02 AM

तीन को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

हसनपुर : हसनपुर में हुए फल व्यवसायी राजेश चौधरी की हत्या के बाद मृतक की
पत्नी अंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद सहित अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में हसनपुर बजार के झुनझुन कुमार,पप्पू चौधरी,कैलाश साह,सूरज साह शामिल है. जिसमें कैलाश साह,सूरज साह ,पप्पू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन मे मृतक की पत्नी अंजू देवी ने झुनझुन पर आरोप लगाया कि उसके पति उसी के मकान में फल की दुकान चलाते थे. जिसमें किराये के आलावा वह एडवांस भी दिये हुए थे.
अंजू के मुताबिक झुन्झनु एडवांस भी नहीं लौटाता था और बराबर मकान खाली करने की धमकी देता था.जबकि कैलाश साह व सूरज साह राजेश से एक लाख रुपये का उधार में फल लिये हुए था. तकादा नहीं करने को लेकर बराबर धमकी देता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version