प्रसूता की सास को पीटा
दुस्साहस. सदर अस्पताल में नर्स की करतूत, िदखायी दबंगई परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा पीिड़ता से पूछताछ करते डीएस डॉ एएन शाही. पिटाई से जख्मी महिला का कराया गया इलाज दोषी नर्स पर होगी कार्रवाई: डीएस समस्तीपुर : सदर अस्पताल में शनिवार को प्रसूता की सास को एक नर्स ने जमकर पिटाई कर दी. […]
दुस्साहस. सदर अस्पताल में नर्स की करतूत, िदखायी दबंगई
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
पीिड़ता से पूछताछ करते डीएस डॉ एएन शाही.
पिटाई से जख्मी महिला का कराया गया इलाज
दोषी नर्स पर होगी कार्रवाई: डीएस
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में शनिवार को प्रसूता की सास को एक नर्स ने जमकर पिटाई कर दी. नर्स की पिटाई से प्रसूता की सास बेहोश होकर गिर गयी. डॉक्टरों एवं कर्मियों ने उसे इमरजेंसी में ले जाकर इलाज किया. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों के साथ साथ अन्य मरीज के परिजनों ने भी जमकर बवाल किया. डीएस ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जा रही है, जो नर्स दोषी है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार,
मुसापुर निवासी विकास कुमार साह की पत्नी पूजा देवी को प्रसव के लिए शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गांव की आशा नीलम देवी एवं प्रसूता की सास उर्मिला देवी उसको लेकर अस्पताल आयी थी. परिजनों का कहना था कि प्रसूता पूजा देवी को काफी दर्द हो रहा था. चार-पांच बार आशा नीलम देवी ने जाकर नर्स को इसकी सूचना दी.
नर्स एवं डॉक्टर से आग्रह भी किया बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. सुबह में दो बार प्रसूता की सास उर्मिला देवी भी नर्स को जाकर इसकी जानकारी दी. प्रसूता के दर्द को जब देखा नहीं गया, तो तीसरी बार फिर प्रसूता की सास उर्मिला देवी लेबर रूम में जाकर ए ग्रेड नर्स उषा कुमारी से बात की. इसी बात पर उषा गुस्सा गयी और उसे चप्पल से बुरी तरह पिटाई कर दी. ए ग्रेड नर्स की पिटाई से उर्मिला बेहोश होकर गिर गयी, जबकि हाथ से भी खून बहने लगा.
इस घटना के बाद वहां पर मौजूद प्रसूता के अन्य परिजन एवं लोग काफी आक्रोशित हो गये और जमकर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंचे डीएस ने उर्मिला देवी को इमरजेंसी में ले जाकर उसका इलाज कराया. साथ ही प्रसूता की देखरेख एवं उचित उपचार करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि करीब आधा घंटा तक अस्पताल में इस बात को लेकर हंगामा होता रहा. दूसरे के मरीज के परिजन भी नर्स की इस हड़कत से आक्रोशित दिखे. मौजूद परिजनों ने कहा कि इस नर्स के द्वारा पहले भी इस तरह की हड़कत अन्य मरीजों एवं परिजनों के साथ किया जा चुका है.
पीड़िता उर्मिला देवी ने यह भी आरोप लगाया कि नर्स उषा देवी के द्वारा यह भी कहा गया कि नोट खर्चा कर नहीं सकती और चली आती है सदर अस्पताल में. उर्मिला देवी के बेटे दीपक कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों का ख्याल नहीं रखा जाता है. नर्स द्वारा पैसे की मांग की जाती है. इधर, हंगामा की खबर सुनकर नगर थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गयी. पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर मरीज के परिजनों को शांत किया.
जांच बाद होगी कार्रवाई
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एएन शाही ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. किस परिस्थिति में और क्यों इस तरह की घटना हुई, इसकी जांच करायी जायेगी. यदि नर्स दोषी है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया उर्मिला का इलाज इमरजेंसी में कराया गया है. साथ ही प्रसव के लिये भरती पूजा देवी का केयर करने के लिए डॉक्टर एवं नर्स को सख्त हिदायत दी गयी है.