profilePicture

प्रेसवार्ता में बोले केंद्रीय मंत्री पासवान

प्रेसवार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:38 AM

प्रेसवार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान.

समस्तीपुर : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार ढाई साल भी नहीं चल पायेगी. गठबंधन के दलों में मनमुटाव शुरू हो गया है. नोटबंदी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की सराहना करते हैं. वहीं निजी स्वार्थ के तहत महागंठबंधन के अन्य घटक दल इसके विरोध में खड़े हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं है. स्थानीय परिसदन में रविवार की संध्या पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन कर कालाधन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई को बल दिया है.
नीतीश का यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने खुद को सोशलिस्ट बताते हुए कहा कि समाजवाद का तो पुराना नारा रहा है कि सौ से कम न हजार से ज्यादा समाजवाद का यही है तकाजा. नोटबंदी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और गरीब तबके के लोगों को हो रही परेशानियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में हजार का नोट लेकर शायद ही कोई गरीब का बच्चा सब्जी खरीदने जाता हो. इसलिए उन्हें बड़े नोट बंद होने से परेशानी नहीं है. केंद्र सरकार ने खाद बीज, पेट्रोल, डीजल, अस्पताल, रेलवे टिकट, टॉलटैक्स जैसी जरूरतों को ध्यान में रख कर इसके लिए पहले ही छूट की घोषणा कर रखी है.
इसलिए जो भी परेशानी है वे कालाधन वालों को ही हो रही है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों की ओर से भारत बंदी को पहले ही फेल करार देते हुए श्री पासवान ने कहा कि देश की 90 फीसदी जनता मोदीजी के द्वारा कालाधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की लड़ाई में साथ हैं. महागठबंधन के प्रमुख दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंदी से खुद को अलग कर लिया है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी को खुद महागठबंधन से अलग हो जाना चाहिए. कश्मीर मुद्दे पर पूछे गये सवाल के जबाव मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला का बयान राष्ट्रहित में नहीं है.
अपने मंत्रालय की चर्चा करते हुए श्री पासवान ने कहा कि देश में सबसे अधिक बिहार को खाद्यान्न का लाभ दिया जा रहा है. यहां गरीबों का राशन का कार्ड नहीं बन सका. जिनका कार्ड बना उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है. इसलिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में देशभर में आधार से जोड़ने पर 2 करोड़ 37 लाख फर्जी राशन कार्ड पकड़े गये हैं. बिहार में राशन कार्ड को जोड़ने का काम काफी सुस्त है. अब तकि .013 फीसदी राशन कार्ड ही आधार से जुड़ सके हैं.
यदि पूरा राशन कार्ड आधार से जुड़ जाये तो यहां भी फर्जीवाड़ा सामने आयेगा. स्थानीय समस्याओं पर मंत्री सांसद रामचंद्र पासवान को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान, पार्टी के महासचिव आरके चौधरी, पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कु शवाहा, अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज समेत कई अन्य उपस्थित थे.
फारुख अब्दुला का बयान देशहित के खिलाफ
देश में सबसे ज्यादा बिहार को दिया जा रहा खाद्यान्न का लाभ

Next Article

Exit mobile version