11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम खाली, बढ़ी परेशानी

नोटबंदी. दो दिन अवकाश के बाद आज बैंकों में रहेगी ज्यादा भीड़ समस्तीपुर : पिछले दो दिनों से लोगों की निर्भरता एटीएम पर ही रही है. हालांकि, कुछ एटीएम रविवार की सुबह ही जवाब दे गया. उसमे डाले गये सारे नोट खत्म हो गये. इससे लोगों को परेशानी हुई. दो दिन बैंकों में अवकाश रहने […]

नोटबंदी. दो दिन अवकाश के बाद आज बैंकों में रहेगी ज्यादा भीड़

समस्तीपुर : पिछले दो दिनों से लोगों की निर्भरता एटीएम पर ही रही है. हालांकि, कुछ एटीएम रविवार की सुबह ही जवाब दे गया. उसमे डाले गये सारे नोट खत्म हो गये. इससे लोगों को परेशानी हुई. दो दिन बैंकों में अवकाश रहने के कारण सोमवार को जमा एवं निकासी करने के लिए बैंकों में ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है. बता दें कि शनिवार एवं रविवार को बैंकों में अवकाश था. शहर के 70 में से मुश्किल से 30 एटीएम काम कर रहे हैं. इन सभी एटीएम में शुक्रवार को ही नोट डाले गये थे.
नोटबंदी के बाद नोट निकालने वालों की संख्या ज्यादा है. इस वजह से एटीएम पर रविवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखी. बताया जाता है कि कई एटीएम तो रविवार की सुबह में ही खाली हो गये. इसके कारण लोगों को दूसरे एटीएम पर जाते दिखे. हालांकि, कई एटीएम में दो हजार के नोट डाले गये हैं. इस वजह से सौ का नोट तो नहीं दो हजार के नोट निकल रहे थे.
खुल्ला की किल्लत को देखते हुए लोग दो हजार के बदले पंद्रह सौ तक निकासी कर रहे हैं, जिससे खुल्ला मिल सके. दो हजार भी निकालना पड़ता है, तो लोग दो बार में राशि की निकाल रहे थे, जिससे दो हजार का नोट नहीं निकले. हालांकि, जहां सौ के नोट नहीं थे वहां से लोग दो हजार के नोट की निकासी भी कर रहे थे. हालांकि, अन्य दिनों की तरह रविवार को भी एटीएम पर भीड़ नहीं थी. सदर अस्पताल एटीएम पर तीन बजे में मुश्किल से सात से आठ लोग लाइन में खड़े थे. इसमें दो महिलाएं भी थीं.
एसबीआइ मेन ब्रांच पर करीब पंद्रह लोग लाइन में खड़े थे. ताजपुर रोड एटीएम पर करीब चालीस लोग लाइन में खड़े होकर नोटों की निकासी कर रहे थे. आइसीआइसीआइ बैंक में भी महज चार पांच लोग की दिखे. हालांकि, गोला रोड वाले एटीएम पर पचास से अधिक लोगों की भीड़ दिखी. यही स्थिति मोहनपुर के एटीएम की थी. वहां पर चालीस से पचास लोग लाइन में लगे हुए दिखे. नोटबंदी के बाद एटीएम पर लोगों की भीड़ में हालांकि बहुत ज्यादा कमी आयी है, बावजूद लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें