15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 पंचायतों में नहीं होगी धान की खरीद

समस्तीपुर : धान अधिप्राप्ति से इस बार मोहनपुर प्रखंड के साथ ही 20 पंचायतों से धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. सहकारिता विभाग ने कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यहां धान खरीदारी नहीं करने का निर्णय किया है. कृषि विभाग ने मोहनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों सहित मोहिउद्दीननगर, पटोरी के आंशिक इलाके में […]

समस्तीपुर : धान अधिप्राप्ति से इस बार मोहनपुर प्रखंड के साथ ही 20 पंचायतों से धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. सहकारिता विभाग ने कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यहां धान खरीदारी नहीं करने का निर्णय किया है. कृषि विभाग ने मोहनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों सहित मोहिउद्दीननगर, पटोरी के आंशिक इलाके में शून्य पैदावार होने की रिपोर्ट दिया है.

इसके आधार पर यहां धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. कृषि विभाग के रिपोर्ट में यहां इस बार बाढ़ की तबाही के कारण धान की शून्य पैदावार होने की बात कही गयी है. इसके बाद इस बार खरीदारी से इन पंचायतों को अलग रखा गया है. इसमें मोहिउद्दीननगर के करीमनगर, मोहिउद्दीननगर उत्तर व दक्षिण, कुरसाहा, हरैल, रायपुर पतसिया पूरब व पश्चिम, तेतारपुर, महमदीपुर, दुबहा व बोचहा पंचायत शामिल हैं. इसी तरह पटोरी में सिउरा, बहादुरपुर पटोरी, शाहपुर उण्डी, जोरपुरा व दरबा पंचायत में धान की खरीदारी नहीं होगी.

बाढ़ के कारण कृषि विभाग ने दिया शून्य पैदावार की जानकारी
धान खरीदने को बीसीओ बने नोडल पदाधिकारी
धान खरीदारी के लिए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि इस बार 317 कुल पैक्स से धान की खरीदारी की जायेगी. 137 पैक्स गोदाम में धान का भंडारण किया जायेगा. साथ ही 174 गोदाम को भंडारण लीज के तहत लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें