20 पंचायतों में नहीं होगी धान की खरीद
समस्तीपुर : धान अधिप्राप्ति से इस बार मोहनपुर प्रखंड के साथ ही 20 पंचायतों से धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. सहकारिता विभाग ने कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यहां धान खरीदारी नहीं करने का निर्णय किया है. कृषि विभाग ने मोहनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों सहित मोहिउद्दीननगर, पटोरी के आंशिक इलाके में […]
समस्तीपुर : धान अधिप्राप्ति से इस बार मोहनपुर प्रखंड के साथ ही 20 पंचायतों से धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. सहकारिता विभाग ने कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यहां धान खरीदारी नहीं करने का निर्णय किया है. कृषि विभाग ने मोहनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों सहित मोहिउद्दीननगर, पटोरी के आंशिक इलाके में शून्य पैदावार होने की रिपोर्ट दिया है.
इसके आधार पर यहां धान की खरीदारी नहीं हो सकेगी. कृषि विभाग के रिपोर्ट में यहां इस बार बाढ़ की तबाही के कारण धान की शून्य पैदावार होने की बात कही गयी है. इसके बाद इस बार खरीदारी से इन पंचायतों को अलग रखा गया है. इसमें मोहिउद्दीननगर के करीमनगर, मोहिउद्दीननगर उत्तर व दक्षिण, कुरसाहा, हरैल, रायपुर पतसिया पूरब व पश्चिम, तेतारपुर, महमदीपुर, दुबहा व बोचहा पंचायत शामिल हैं. इसी तरह पटोरी में सिउरा, बहादुरपुर पटोरी, शाहपुर उण्डी, जोरपुरा व दरबा पंचायत में धान की खरीदारी नहीं होगी.