सिमरन से निकाह को शमीम ने पाकिस्तान से लाये थे कपड़े

मोतिहारी : ढाका के चर्चित सिमरन कांड का आरोपित शमीम अख्तर पाकिस्तान गया था. उसके पाकिस्तान जाने का पुख्ता सबूत सिमरन के पास है. वह सिमरन से निकाह करने के लिए पाकिस्तान से कपड़ा भी खरीद कर लाया था. सिमरन ने प्रभात खबर से फोन पर बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है. उसने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 5:39 AM

मोतिहारी : ढाका के चर्चित सिमरन कांड का आरोपित शमीम अख्तर पाकिस्तान गया था. उसके पाकिस्तान जाने का पुख्ता सबूत सिमरन के पास है. वह सिमरन से निकाह करने के लिए पाकिस्तान से कपड़ा भी खरीद कर लाया था. सिमरन ने प्रभात खबर से फोन पर बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है. उसने बताया कि 2013 में ढाका आजाद चौक स्थित शमीम के घर पर एक पाकिस्तानी युवक आया था. उसका नाम जैक लेबोरियन था. शमीम ने बताया था कि जैक

सिमरन से निकाह
लेबोरियन लंदन का रहनेवाला है. वह उसके साथ लंदन जाने की बात कह करीब डेढ़ माह तक गायब रहा. जब शमीम निकाह का जोड़ा लेकर आया, तो जैक लेबोरियन की असलियत का पता चला. सिमरन से शमीम ने जैक लेबोरियन का नाम व पता गलत बता परिचय कराया था. सिमरन ने बताया कि ढाका से उसकी रिकवरी के 20 दिन पहले भी जैक लेबोरियन शमीम से मिलने आया था. सीतामढ़ी के डुमरा रसूलपुर की रहनेवाली सिमरन आपबीती सुनाते हुए फफक पड़ी.
+उसने कहा, शमीम जैसे देशद्रोही व हैवान को फांसी की सजा भी कम है. उसने शमीम के अपराधों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. कहा कि सीबीआइ मामले की जांच करे, तो उसके सारे कनेक्शन का खुलासा हो जायेगा. उसने जांच में पुलिस को हर संभव मदद करने की बात कही. बता दें कि शमीम अख्तर को नेपाल के वीरगंज में गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से हथियार, कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में पाकिस्तानी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है. वह आइएसआइ से मिल कर जाली नोट का कारोबार भी करता रहा है.
आइएसआइ के लिए करता था काम. सिमरन ने यह भी बताया कि शमीम फर्जी पासपोर्ट बना कर पाकिस्तान सहित अन्य देशों में आइएसआइ के लिए काम करता था. वह उन जगहों की गतिविधियों को आइएसआइ तक पहुंचाता था. सिमरन ने शमीम की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय व पर्सा एसपी को बधाई दी. उसने नेपाल सरकार से शमीम अख्तर को एनआइए के हवाले करने की गुहार लगायी
है, ताकि उसके हरे जख्मों का हिसाब मिल सके.

Next Article

Exit mobile version