क्षेत्र को मिलेगी निर्बाध बिजली : एमएलसी

मोहनपुर : मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी़ इसके लिए सितंबर 2014 में सिवैंसिंगपुर में ग्रीड की स्थापना की गयी है़ इसके आलावे विशनपुर बेड़ी, धमौन तथा महमद्दीपुर में 33/11 केवीए के बिजली उपकेन्द्रों की स्थापना के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 5:40 AM

मोहनपुर : मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी़ इसके लिए सितंबर 2014 में सिवैंसिंगपुर में ग्रीड की स्थापना की गयी है़ इसके आलावे विशनपुर बेड़ी, धमौन तथा महमद्दीपुर में 33/11 केवीए के बिजली उपकेन्द्रों की स्थापना के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की गतिशीलता स्पष्ट नजर आने लगी है़ यह बातें विशनपुर बेड़ी गांव में बिजली उपकेन्द्र के भूमिपूजन के अवसर पर एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को कही. वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने बिजली उपकेन्द्र की भूमिपूजन किया़

बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बिजली उपकेन्द्र की स्थापना पर 6़5 करोड़ की लागत आयेगी़ इसके निर्माण की जिम्मेवारी अशोका विल्डकॉन लिमिटेड को दिया गया है़ बताते चलें कि इसी गांव के विश्वनाथ सिंह की जमीन का अधिग्रहण बिजली उपकेन्द्र के निर्माण के लिए सरकार के द्वारा किया गया था़ मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, जिला जदयू महासचिव राणा राजीव सिंह, डा़ भूषण कुमार सिंह, राजकुमार राय उर्फ सिपाही जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version