समस्तीपुर : नगर परिषद अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव को लाये 21 दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को भी विशेष बैठक की तिथि का निर्धारण नहीं हो सका. विरोधी गुट के पार्षदों के द्वारा अल्टीमेटम देने के बावजूद इओ नगर परिषद कार्यालय नहीं आये. दिनभर वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पार्षद इओ का इंतजार करते रहे. पार्षदों का कहना था कि इओ से दूरभाष पर बात हुई हैं, तो उन्होंने दलसिंहसराय में होने की बात पार्षदों को बताया.
इओ ने लौटने के बाद तिथि निर्धारण पर विचार विमर्श करने की बात कही. लेकिन कार्यालय अवधि बीत जाने के बाद भी वे नहीं आये. इससे आक्रोशित पार्षदों ने इओ पर नगर परिषद अध्यक्ष के साथ मिलकर टालमटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही बुधवार से आंदोलन तेज करने की भी बात कही. पार्षदों का कहना था कि बुधवार को इओ का घेराव किया जायेगा. अगर, इसके बाद भी तिथि नहीं हुआ, तो डीएम से मिलकर अपनी बात रखेंगे.
इधर, कुछेक पार्षदों ने आरक्षण रोस्टर में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए सूचना के अधिकार के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. शहर में सबसे मुख्य रूप से वार्ड 7, 25, 29 सहित कई वार्ड में नये रोस्टर में हेराफेरी की बात कही जा रही है. पार्षदों का कहना है कि ये वार्ड नगर निकाय के पिछले दो चुनावों में आरक्षित थे फिर इस बार भी इन्हें आरक्षित कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गयी है.