Loading election data...

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन में मंडरा रहा सुरक्षा पर खतरा, जारी किया गया हाई अलर्ट

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में सेना में भरती को लेकर उमड़ने वाली भीड़ व नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट तो जारी किया गया है, लेकिन स्थानीय स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे है. स्थानीय स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है. अगर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:47 AM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में सेना में भरती को लेकर उमड़ने वाली भीड़ व नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट तो जारी किया गया है, लेकिन स्थानीय स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे है. स्थानीय स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है. अगर, यात्री की वेश में कोई नक्सली अथवा असामाजिक तत्व स्टेशन के अंदर प्रवेश कर जाये, तो भी पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायेगी. स्टेशन पर सुरक्षा के ख्याल से कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया गया है.

स्टेशन पर दर्जनभर कैमरे लगाये जरूर गये हैं, लेकिन उससे सिर्फ बुकिंग काउंटर व रिजर्वेशन के कर्मियों पर नजर रखी जाती है. हालांकि, उक्त कैमरे में से भी कई खराब चल रहे हैं. हाल ही में जब नकली टिकट का मामला सामने आया था, तो बुकिंग काउंटर के पास का बड़ा कैमरा काम नहीं कर रहा था. दूर दीवार के पास के कैमरे से सही तसवीर नहीं आ पायी थी. फलस्वरूप टिकट बदलने वाले आजतक पकड़े नहीं गये.
जानकारी के अनुसार, स्टेशन बिल्डिंग के बाहर बाजार की ओर एक बड़ा कैमरा (रिमूभल) लगाया गया है, लेकिन कैमरा काम नहीं कर रहा है. दोनों फुटओवर ब्रिज पर कैमरे नहीं है. इससे ट्रेन पकड़ने के लिए आने और जाने वाले लोगों का कोई रिकार्ड नहीं रहता. वहीं प्रवेश व निकास पर दोनों ओर से कैमरा होना चाहिए था. आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित भी मानते हैं कि स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे परेशानी हो रही है.
स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाइ क्वालिटी के लगेंगे 60 कैमरे
मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित बताते हैं कि स्टेशन पर सुरक्षा के ख्याल से हाइ क्वालिटी के 60 कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कैमरे को विभिन्न प्लेटफाॅर्म, फुटओवर ब्रिज, रेलवे यार्ड आदि जगहों पर कैमरा लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कैमरे की रिकाॅडिंग क्षमता अधिक होगी. कैमरे में जूम की सुविधा के साथ-साथ तसवीर को आगे-पीछे कर देखने की सुविधा होगी. कहा किसभी कैमरे इसी वित्तीय वर्ष में लगाया जाना है.

Next Article

Exit mobile version