समस्तीपुर : अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार तड़के जीआरपी ने एक वृद्ध रेल यात्री की लाश बरामद की है. हालांकि, यात्री के पास से टिकट अथवा सामान बरामद नहीं किया गया है. चर्चा है कि इसे नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. जीआरपी ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. घटना को लेकर एक मामला भी जीआरपी में दर्ज किया गया है. लाश देखने से यात्री ठीकठाक परिवार का लग रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब आठ घंटा विलंब से आयी जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में सुबह चेकिंग के दौरान रेल पुलिस के जवानों ने मृत यात्री को देखा. यात्री के हाथ पर गोदना कर गणेश भगवान का चिह्न बना है. साथ ही गोदना से आरपी लिखा हुआ है. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि यात्री का उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास है. वह साधारण कपड़ा पहन रखा है. इससे उसकी पहचान में परेशानी हो रही है. मौत के कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है.