बिथान : थाना क्षेत्र के लाद कपसिया गांव में गुरुवार की संध्या अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घायल युवक स्व निसारुल का पुत्र मो सम्मो (18) है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि करेह नदी के बांध किनारे सम्मो का घर है. संध्या करीब छह बजे वह घर के पास ही खड़ा था. इसी बीच एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे. साथ ही तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें से तीन गोली सम्मो के दाहिने हाथ में जा धंसी. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े.
लोगों को आता हुआ देख कर अपराधी पहले, तो बाइक पर सवार होकर भागने की चेष्टा करने लगे. लेकिन सड़क के दोनों ओर से लोगों का आता हुआ हुजूम देख कर अपराधियों ने बाइक छोड़ दिया. साथ ही तीन अलग-अलग दिशा में भाग निकले. ग्रामीणों कुछ देर तक अपराधियों का पीछा भी किया, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली.
इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिथान थाने को दी. युवक को इलाज के लिए पीएचसी रवाना किया. परिजनों का कहना है कि घायल युवक का गांव के ही दो लोगों के साथ विवाद हुआ था. हालांकि, वह पुलिस के समक्ष ही उसका नाम बताने की बात कह रहे थे. परिजनों के मुताबिक सम्मो दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है. छुट्टी में घर आया था. घटना के समय कुहासा होने के कारण अपराधियों की पहचान ग्रामीण नहीं कर पाये. वैसे युवक के बयान होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. इधर, संपर्क करने पर थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है. घायल युवक के बयान के बाद ही घटना के कारणों का और अपराधियों की पहचान के संबंध में कुछ कहा जा सकता है.